logo

फस्ट टाईम वोटर सम्मान समारोह 14 अप्रैल को : ढोसीवाल -- विशेष समागम किया जाएगा आयोजित --



श्री मुक्तसर साहिब, 01 अप्रैल (विपन मित्तल ) किसी भी देश का सर्वपक्षी और सार्थिक विकास नौजवान पीढ़ी का बहुत बड़ा हाथ होता है। यही पीढ़ी पूरे समाज का भविष्य संवारती है। देश के आम चुनाव और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में नौजवान पीढ़ी का अहम योगदान होता है। पूरे देश में अठारह वर्ष का हर नौजवान लडक़ा/लडक़ी वोट डालने का हकदार हो जाता है। दुनिया के नामवर विद्वान देश के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने बिना किसी भेद भाव के पूरे देश निवासयिों को वोट डालने का अधिकार दिया है। इसी वोट का उपयोग करके निचले स्तर से लेकर देश की सर्वोच्च संस्था संसद के चुनाव होते हैं। पिछले करीब एक दशक से समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा फस्ट टाईम वोटरों (पहली बार वोट डालने वाले वोटर) के लिए ‘शुभ इच्छाएं’ समारोह आयोजित किया जाएगा। यह समारोह अगामी 14 अप्रैल रविवार को डॉ. अंबेडकर ज्यंति समय स्थानीय रेलवे रोड स्थित पवन होटल एंड स्वीट्स शाप में सुबह 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह की प्रधानगी मीटिंग दौरान मौजूद सबसे कम उम्र का वोटर करेगा। आज यहां इस संबंधी जानकारी देते हुए विकास मिशन के अध्यक्ष प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि मीटिंग दौरान फस्ट टाईम वोटरों को प्रमाणपत्र और मैडल देकर शुभ इच्छाएं भेंट की जाएंगी। ऐसा करके देश के सभी फस्ट टाईम वोटरों को अगामी लोक सभा चुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया जाएगा। प्रधान ढोसीवाल ने यह भी बताया है कि उक्त मीटिंग दौरान मिशन के सभी पदाधिकारी और मैंबर शामिल होंगे। ढोसीवाल ने आगे यह भी बताया है कि अठारह वर्ष की उम्र पूरी करने वाले नौजवान लडक़े/लड़कियां अगामी 04 अप्रैल वीरवार तक अपने-अपने बी.एल.ओ. द्वारा या आनलाईन अपलाई करके अपनी वोट बनवा सकते हैं। उन्होंने विकास मिशन द्वारा किए जाने वाले फस्ट टाईम वोटर सम्मान समारोह में भाग लेने वाले वोटरों को अपील की है कि वह अपने वोटर आई कार्ड की फोटो और अपना फोन नंबर मिशन के वट्स्एप नंबर 99144-23732 पर भेजने की कृपा करें।

15
2680 views